Gujarat: 2 अस्पतालों में हुई 180 से ज्यादा बच्चों की मौत, CM Vijay Rupani टाल गए सवाल | Quint Hindi

2020-01-05 191

राजस्थान के कोटा स्थित एक अस्पताल में करीब एक महीने में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत के बाद अब गुजरात से भी इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं. राजकोट सिविल हॉस्पिटल के डीन मनीष मेहता के मुताबिक, दिसंबर 2019 में इस हॉस्पिटल में 111 बच्चों की मौत हुई है. इसके अलावा अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल के सुपरिंटेंडेंट जीएस राठौर ने बताया, ''दिसंबर में 455 नवजात बच्चे NICU में भर्ती कराए गए थे, जिनमें से 85 की मौत हो गई.''